मंदिर परिसर के पास पुजारी पुत्र की हत्या, दर्ज कराई प्राथमिकी
Jul 13, 2016

बिहार के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिवमंदिर के पास एक युवक की हत्या मंगलवार की रात गले में फंदा डाल कर दी गई जिससे पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृत युवक की पहचान दुमदुमा शिव मंदिर के पुजारी उमेश गिरी के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गिरी के रुप में हुई है।
पुजारी उमेश गिरी मूल रुप से इसूआपुर थानाक्षेत्र के अचितपुर के निवासी है लेकिन पूरे परिवार के संग मंदिर परिसर में ही वर्षों से रहते हैं। घटना की रात पूरा परिवार एक शादी समारोह से रात्रि 11 बजे लौटा। मनीष मंदिर के छत पर सोने चला गया और देर रात मोबाइल पर फोन आने पर नीचे क्या उतरा दुनिया से ही विदा हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। खोजी कुते की मदद ली जा रही है। मृतक के गर्दन पर रस्सी का निशान है। आशंका है हत्या, गला घोटकर मंदिर के पीछे की गई है क्योंकि मंदिर के पीछे से शव घसीटना का निशान जीवंत था। चर्चा है कि हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। मृतक के बड़े भाई मिंटू कुमार गिरी के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेजा गया।

Tags:

ढाका आतंकी हमले के संदिग्ध आतंकवादियों को पनाह देने के मामले में एक प्रोफेसर, दो अन्य गिरफ्तार | Zee News Hindi

ढाका: बांग्लादेश के एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक उपकुलपति और दो अन्य लोगों को इस्लामिक स्टेट...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *