बलरामपुर में राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी
Jul 1, 2016

राम जानकी मंदिर की खिड़की तोड़कर अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोर उठा ले गए। चोरी की घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मझारी गांव में गुरुवार रात हुई।

महंत संत मुनेश्वरदास ने बताया कि वह शुक्रवार भोर में उठे तो मंदिर की खिड़की टूटी मिली। अंदर रखी भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां गायब थीं। मूर्तियां अष्टधातु की हैं, जिनका वजन लगभग 30 किलोग्राम है।

मूर्तियों की कीमत कई लाख रुपए बताई गई है। उतरौला के प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह यादव ने बताया कि मुनेश्वरदास की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

Tags:

ढाका आतंकी हमले के संदिग्ध आतंकवादियों को पनाह देने के मामले में एक प्रोफेसर, दो अन्य गिरफ्तार | Zee News Hindi

ढाका: बांग्लादेश के एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक उपकुलपति और दो अन्य लोगों को इस्लामिक स्टेट...

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *